विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 570.74 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 570.74 अरब डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - August 19, 2022 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी।

इससे पहले पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.97 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का कम होना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं।

साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.65 अरब डॉलर घटकर 506.99 अरब डॉलर रह गईं।

डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.61 अरब डॉलर हो गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 4.99 अरब डॉलर से अधिक हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय