फोर्स मोटर्स की दिसंबर में बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 2,036 इकाई |

फोर्स मोटर्स की दिसंबर में बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 2,036 इकाई

फोर्स मोटर्स की दिसंबर में बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 2,036 इकाई

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 07:07 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 7:07 pm IST

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) पुणे की वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स की दिसंबर में गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 2,036 इकाई रही।

कंपनी ने दिसंबर 2023 में 2,485 वाहन बेचे थे।

कुल बिक्री में छोटे तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों के साथ-साथ उपयोगी और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन भी शामिल हैं।

फोर्स मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री 8.06 प्रतिशत घटकर 1,985 इकाई रही, जो दिसंबर 2023 में 2,159 इकाई थी।

निर्यात सालाना आधार पर 84.35 प्रतिशत घटकर दिसंबर 2024 में 51 इकाई रहा। एक साल पहले इसी माह में यह 326 इकाई था।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers