फ्लिपकार्ट का 2023-24 का घाटा कम होकर 4,248 करोड़ रुपये पर |

फ्लिपकार्ट का 2023-24 का घाटा कम होकर 4,248 करोड़ रुपये पर

फ्लिपकार्ट का 2023-24 का घाटा कम होकर 4,248 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 07:36 PM IST, Published Date : October 28, 2024/7:36 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का एकीकृत शुद्ध घाटा बीते वित्त वर्ष 2023-24 में कम होकर 4,248.3 करोड़ रुपये रह गया है। टॉफलर द्वारा साझा की गई एक नियामकीय रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का घाटा कम हुआ है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4,897 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2023-24 में ‘स्टॉक इन ट्रेड’ की खरीद पर कंपनी का खर्च लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 74,271.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 59,816.6 करोड़ रुपये था।

फ्लिपकार्ट का इक्विटी पर रिटर्न पिछले पांच साल के सबसे निचले स्तर पर घटकर नकारात्मक 49.6 प्रतिशत हो गया। कंपनी के लिए नियोजित पूंजी पर रिटर्न भी पिछले पांच वित्तीय वर्षों में सबसे कम यानी नकारात्मक 54.09 प्रतिशत रहा।

वॉलमार्ट समूह की कंपनी का एकीकृत राजस्व 2022-23 के 55,823.9 करोड़ रुपये से 2023-24 में लगभग 26 प्रतिशत बढ़कर 70,541.90 करोड़ रुपये हो गया।

फ्लिपकार्ट को भेजे ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)