Flipkart goat sale 2024 start date | Flipkart goat sale iphone price | Flipkart GOAT Sale 2024: फ्लिपकार्ट की G.O.A.T महासेल.. सामानों पर 10-20 नहीं, मिलेगा 80% तक महा डिस्काउंट, जानें कब से हो रहा शुरू..

Flipkart GOAT Sale 2024: फ्लिपकार्ट की G.O.A.T महासेल.. सामानों पर 10-20 नहीं, मिलेगा 80% तक महा डिस्काउंट, जानें कब से हो रहा शुरू..

अभी फ्लिपकार्ट की इस सेल की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है। सेल में वॉशिंग मशीन, टीवी, आरओ, मिक्सर जैसे होम अप्लायंसेस पर बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है।

Edited By :  
Modified Date: July 14, 2024 / 04:16 PM IST
,
Published Date: July 14, 2024 4:15 pm IST

Flipkart goat sale 2024 start date: मुंबई : ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ सेल (G.O.A.T.) का ऐलान कर दिया है। जिसमें 80 फीसदी तक का डिस्काउंट (Flipkart GOAT Massive Discounts Sale) दिया जाएगा। इस सेल में आईफ़ोन 15, लैपटॉप, मोबाइल असेसरीज स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेस पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। यदि आप अपने गैजेट्स को अपग्रेड करना चाहते हैं या घर के कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो यह सेल (Flipkart GOAT Massive Discounts Sale) आपके बड़े ही काम आ सकती है। यदि आप बड़ी बचत करना चाह रहे हैं तो इस सेल में सामान खरीदना आपके पैसे बचा सकती है।

Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 में ​हुई रवि किशन की एंट्री, आते ही शिवानी कुमारी को लगाई जमकर फटकार, कहीं होना न पड़े बेघर

Flipkart goat sale 2024 price

सेल में क्या-क्या मिलेगा सस्ता?

फ्लिपकार्ट की इस सेल में आईफोन 15, वन प्लस, रेडमी जैसे कई अन्य ब्रांड्स के फोन पर भी छूट मिल पाएंगी। अभी केवल कंपनी ने इस सेल का ऐलान किया है। सेल की पूरी जानकारी अभी नहीं आई है। लेकिन बड़ी छूट देने की बात कही जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे लैपटॉप्स और अन्य आइटम्स पर अच्छा डिस्काउंट पाने का मौका मिल सकता है।

IAS Pooja Khedkar News: नीली-लाल बत्ती लगाकर जिस ऑडी में घूमती थी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर, पुलिस ने किया जब्त, मां को भी नोटिस

Flipkart goat sale iphone price

कब से शुरू होगी ये सेल

अभी फ्लिपकार्ट की इस सेल की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है। सेल में वॉशिंग मशीन, टीवी, आरओ, मिक्सर जैसे होम अप्लायंसेस पर बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। जो भी लोग अपने घर के लिए नया सामान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं वे इस सेल में सामान खरीद सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers