Flipkart Big Saving Days Sale gave bumper discount

मोबाइल, लैपटॉप और Smart TVs पर बंपर छूट, जल्दी उठाए ऑफर्स का फायदा, बचे हैं सिर्फ 2 दिन

मोबाइल, लैपटॉप और Smart TVs पर बंपर छूट, जल्दी उठाए ऑफर्स का फायदा : Flipkart Big Saving Days Sale gave bumper discount, Buy TV worth Rs 55,999 for Rs 37,999

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: August 8, 2022 7:45 pm IST

नई दिल्ली । फ्लिपकार्ट में इन दिनों Big Saving Days Sale चल रही है। फ्लिपकार्ट इस सेल के जरिए ग्राहकों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि Flipkart Big Saving Days Sale में 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर 38 प्रतिशत की छूट दी जा रही हैं। वहीं 65 इंच वाले अल्ट्रा-एचडी मॉडल पर भी Flipkart 27 प्रतिशत तक का बंपर डिस्काउंट दे रहा हैं। ऐसे में ये ऑफर्स ग्राहकों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं हैं। Flipkart के ये ऑफर्स 10 अगस्त तक चलती रहेगी।

यह भी पढ़ेंः  रहस्य और रोमांच से भरपूर होगी ‘Karthikeya 2’ , ट्रेलर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, Miss ना करे कश्मीर फाइल्स के मेकर्स की ये फिल्म 

KODAK 7XPro Smart TV की कीमत वैसे तो 46,999 रुपए हैं। लेकिन इसे आप Flipkart Big Saving Days Sale के चलते मात्र 31,499 रुपए में खरीद सकते हैं। यदि आप ICICI बैंक के एटीएम कार्ड से पेमेंट करते है तो 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः  ये कंपनियां दे रही हैं रिकॉर्ड तोड़ सैलरी, नौकरी पाने तुरंत करें Apply, अगर छूट गया ये मौका तो… 

लॉन्चिंग के दौरान Thomson OATHPRO Max Smart TV की कीमत 54,99 रुपए थी। फ्लिपकार्ट में ये टीवी आपको 32 परसेंट डिस्काउंट के साथ मात्र 36,999 रुपये में मिलेगी। अगर ICICI बैंक के डेबिट कार्ड से लेनदेन करते है, तो आपको आपको 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः  मोबाइल, लैपटॉप और Smart TVs पर बंपर छूट, जल्दी उठाए ऑफर्स का फायदा, बचे हैं सिर्फ 2 दिन 

भारतीय बाजार में Blaupunkt Cybersound Smart TV की प्राइज 55,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यदि आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदते हैं, तो Blaupunkt Cybersound Smart TV को मात्र 37,999 में अपने घर ला सकते हैं। इस टीवी में 11 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। पुराना टीवी अगर आपका 11 हजार में चला गया तो टीवी की कीमत अपने आप 24,499 रुपये हो जाएगी।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers