मेट्रो ब्रांड्स के पांच प्रवर्तकों ने 2.19 प्रतिशत हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेची |

मेट्रो ब्रांड्स के पांच प्रवर्तकों ने 2.19 प्रतिशत हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेची

मेट्रो ब्रांड्स के पांच प्रवर्तकों ने 2.19 प्रतिशत हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  September 6, 2024 / 10:27 PM IST, Published Date : September 6, 2024/10:27 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के पांच प्रवर्तकों ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 2.19 प्रतिशत हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेच दी। कोटक महिंद्रा एमएफ और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने मेट्रो ब्रांड्स में हिस्सेदारी खरीदी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदे के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अलीशा रफीक मलिक, फराह मलिक भांजी, सबीना मलिक हादी, जराह रफीक मलिक और जिया मलिक लालजी ने मेट्रो ब्रांड्स में कुल 59.50 लाख शेयर (2.19 प्रतिशत) हिस्सेदारी बेच दी।

शेयरों को 1,260 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे सौदे को कुल मूल्य 749.70 करोड़ रुपये हो गया।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह संस्थाओं की मेट्रो ब्रांड्स में शेयरधारिता 74.15 प्रतिशत से घटकर 71.96 प्रतिशत रह गई है।

इन शेयरों को कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड (एमएफ), इन्वेस्को एमएफ, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने समान कीमत पर खरीदा।

एनएसई पर मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 2.48 प्रतिशत गिरकर 1,238.50 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)