नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) देश में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित करने के लिए पांच और कंपनियों ने सरकार के पास आवेदन किया है और इसपर जल्द ही निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सरकार ने देश में ये केंद्र स्थापित करने के लिए लॉजिस्टिक्स एग्रीगेटर शिपरॉकेट और कार्गो सर्विस सेंटर (सीएससी) का पहले ही शुरुआती आधार पर चयन कर लिया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें डीएचएल और लेक्सशिप सहित पांच और आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पांच में से हमने तीन को अंतिम सूची में रखा है। हम जल्द ही इन आवेदनों पर निर्णय लेंगे। ’’
इनमें से दो केंद्र दिल्ली हवाई अड्डे के आसपास स्थापित किए जाएंगे। अगले वर्ष फरवरी में इनका संचालन शुरू हो जाएगा।
विदेश व्यापार नीति-2023 में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित करने का खाका रेखांकित किया गया है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 84.90 प्रति डॉलर…
26 mins ago