इंडिगो की उड़ान के पहले यात्री ने तैनात कर दी आपात स्लाइड |

इंडिगो की उड़ान के पहले यात्री ने तैनात कर दी आपात स्लाइड

इंडिगो की उड़ान के पहले यात्री ने तैनात कर दी आपात स्लाइड

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 10:16 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) इंडिगो एयरलाइन के एक यात्री ने बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से पहले लेह जाने वाले विमान की आपातकालीन स्लाइड तैनात कर दी।

इंडिगो ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या 6ई 5161 में दिल्ली से लेह जाने से पहले अनजाने में ही आपातकालीन स्लाइड तैनात हो गई थी।

आमतौर पर किसी आपात स्थिति के दौरान यात्रियों को विमान से निकालने के लिए हवा से भरी स्लाइड को तैनात किया जाता है।

एयरलाइन ने कहा, ‘‘मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चालक दल ने इस घटना की सूचना दी और उस यात्री को उतारकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।’’

इसके साथ ही एयरलाइन ने अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers