अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहली खेप भारतीय बाजार के लिए रवाना |

अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहली खेप भारतीय बाजार के लिए रवाना

अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहली खेप भारतीय बाजार के लिए रवाना

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 10:29 AM IST
,
Published Date: November 13, 2024 10:29 am IST

वाशिंगटन, 13 नवंबर (भाषा) भारत के लिए अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहली खेप मंगलवार को रवाना हुई, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में एक नया चरण शुरू हुआ।

भारत के अमेरिकी तुर्किये उत्पादों पर उच्च शुल्क को कम करने के अमेरिकी अनुरोध पर सहमति जताने के एक वर्ष बाद यह खेप रवाना की गई।

वर्जीनिया से अमेरिकी सीनेटर एवं सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष मार्क वार्नर ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बड़ी उपलब्धि है। यह वैश्विक बाजारों में अमेरिकी तुर्किये उत्पादों की पहुंच का विस्तार करेगा और अमेरिकी तुर्किये उत्पादकों के लिए नए अवसर खोलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह पहली खेप वर्जीनिया के मवेशी उत्पादकों के लिए एक बड़ा अवसर है और अमेरिका-भारत व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

वार्नर ने कहा, ‘‘ सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष के तौर पर मैं दोनों देशों के बीच जारी सहयोग और वर्जीनिया के मवेशी उत्पादकों के लिए नए अवसरों के खुलने की उम्मीद करता हूं।’’

सितंबर 2023 में घोषित व्यापार समझौते के तहत भारत ने अमेरिकी तुर्किये उत्पादों पर जवाबी शुल्क को समाप्त तथा कम कर दिया, जिससे देश के तेजी से बढ़ते ‘प्रोटीन’ बाजार तक पहुंच बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers