First 'Coal Exchange' of india is going to be formed soon

Coal Exchange India: मोदी सरकार की एक और उपलब्धि.. देश में जल्द गठित होने वाला है ‘कोयला एक्सचेंज’.. जानें कैसे मिलेगा इसका फायदा

First 'Coal Exchange' of india is going to be formed soon देश का पहला कोयला एक्सचेंज जल्द होगा गठित: मंत्री

Edited By :  
Modified Date: October 21, 2024 / 10:00 PM IST
,
Published Date: October 21, 2024 9:34 pm IST

First ‘Coal Exchange’ of india is going to be formed soon: नयी दिल्ली: कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि देश का पहला कोयला एक्सचेंज जल्द ही गठित होगा। कोयला एक्सचेंज यानी खरीद-बिक्री का बाजार होने से विक्रेताओं और खरीदारों को कोयले की खरीद-बिक्री की सुविधा मिलने की संभावना है। रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा कि कोयला एक्सचेंज के जल्द ही शुरू होने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि कोयला एक्सचेंज स्थापित करने की योजना पर हाल ही में एक बैठक में चर्चा की गई।

Sakti Block BMO News: ‘महिला चिकित्सकों को अकेले में मिलने बुलाते है सक्ति ब्लॉक के BMO’.. प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी पर लगे आरोप हैरान करने वाले, आप भी पढ़े..

First ‘Coal Exchange’ of india is going to be formed soon:  कोयला मंत्रालय की 2024-25 की कार्ययोजना के अनुसार, देश में कोयला कारोबार के लिए एक्सचेंज की स्थापना से ऑनलाइन ट्रेडिंग मंच के माध्यम से कोयला बाजार खुल जाएगा। साथ ही समाशोधन और निपटान तंत्र भी खुल जाएगा और बाजार में इस ईंधन की उपलब्धता आसान हो जाएगी। इसमें कहा गया है कि देश में कोयला एक्सचेंज गठित करने के लिए मंत्रिमंडल के लिए मसौदा नोट अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए जारी किया गया था। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के लिए अंतिम नोट को कोयला मंत्री ने मंजूरी दे दी है। कोयला एक्सचेंज कोयला नियंत्रक संगठन की देखरेख में काम करेगा। मंत्री ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत कोकिंग कोयला रूस से आयात करेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers