फिनोलेक्स केबल ने रत्नाकर बर्वे को चेयरमैन नियुक्त किया |

फिनोलेक्स केबल ने रत्नाकर बर्वे को चेयरमैन नियुक्त किया

फिनोलेक्स केबल ने रत्नाकर बर्वे को चेयरमैन नियुक्त किया

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 07:53 PM IST, Published Date : September 5, 2024/7:53 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) फिनोलेक्स केबल (एफसीएल) ने रत्नाकर बर्वे को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बर्वे ने निखिल नाइक का स्थान लिया है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के एफसीएल की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के परिणाम को हरी झंडी दिए जाने के लगभग एक सप्ताह बाद यह नियुक्ति हुई है। बैठक में शेयरधारकों ने निदेशक मंडल के पूर्व कार्यकारी चेयरमैन दीपक छाबड़िया की पुनः नियुक्ति के खिलाफ मतदान किया था।

छाबड़िया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “चार सितंबर, 2024 को आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में निखिल नाइक ने बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया और निदेशक मंडल ने उनके स्थान पर रत्नाकर बर्वे को चेयरमैन नियुक्त किया।”

इससे पहले, रत्नाकर बर्वे केबल और उपकरण विनिर्माता कंपनी के कार्यकारी निदेशक (परिचालन) के पद पर कार्यरत थे।

भाषा

अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)