वित्तीय आसूचना इकाई ने यूनियन बैंक पर लगाया 37 लाख रुपये का जुर्माना

वित्तीय आसूचना इकाई ने यूनियन बैंक पर लगाया 37 लाख रुपये का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 02:07 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 02:07 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) ने 2011 से 2014 के दौरान संदिग्ध लेनदेन की जानकारी देने में खामियों को लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

यूनियन बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने इस तरह की चूक की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

एफआईयू ने 15 अप्रैल के अपने आदेश में कहा कि 2011 से 2014 के दौरान संदिग्ध लेनदेन की जानकारी देने में खामियों को लेकर यूनियन बैंक पर 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

भाषा अजय अजय निहारिका

निहारिका