नई दिल्लीः Petrol Diesel Price Hike भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। वहां खाने-पीने के चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
Petrol Diesel Price Hike जारी आदेश के मुताबिक देश में पेट्रोल की कीमत में 3.47 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 252.66 रुपए थी, जो अब बढ़कर 256 रुपए हो गई है। अगर डीजल की बात करें तो इसमें 2.61 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले डीजल की कीमत 258.34 रुपए थी, जो अब बढ़कर 260.95 रुपए हो गई है। सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की गई हैं। यह अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेगी।
बता दें कि बीते दिनों तेल की कीमतों में तेजी रुक गई, लेकिन यह चार महीने के उच्चतम स्तर के करीब बनी रही, क्योंकि बाजार का ध्यान रूस द्वारा प्रमुख खरीदारों भारत और चीन को तेल निर्यात पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रभाव पर केंद्रित था। ब्रेंट वायदा 54 सेंट या 0.67% गिरकर 80.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 53 सेंट या 0.67% गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बता दें कि पिछले पखवाड़े में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अगले 15 दिनों के लिए क्रमशः 2.96 रुपये प्रति लीटर और 0.56 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।