वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों से कृषि-संबद्ध क्षेत्र के ऋण लक्ष्य को पूरा करने को कहा |

वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों से कृषि-संबद्ध क्षेत्र के ऋण लक्ष्य को पूरा करने को कहा

वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों से कृषि-संबद्ध क्षेत्र के ऋण लक्ष्य को पूरा करने को कहा

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 05:02 PM IST, Published Date : November 6, 2024/5:02 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) से चालू वित्त वर्ष के दौरान कृषि-संबद्ध क्षेत्र के ऋण लक्ष्य को पूरा करने के लिए कदम उठाने को कहा है।

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने मंगलवार को पीएसबी, नाबार्ड और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ बैठक में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन जैसी कृषि-संबद्ध गतिविधियों के लिए कर्ज वितरण की समीक्षा की।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चर्चा में राज्य सरकारों, पशुपालन और डेयरी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

सचिव ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से चालू वित्त वर्ष के दौरान संबंधित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया और राज्य सरकारों से बैंकों की मदद करने पर जोर दिया।

नागराजू ने कृषि विकास को गति देने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार क्षमता बढ़ाने में कृषि-संबद्ध क्षेत्र के महत्व का जिक्र किया।

उन्होंने बैंकों को सभी क्षेत्रों में ऋण वितरण सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर बैठकें आयोजित करने का भी निर्देश दिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)