नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) साइबर धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से चिंतित वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) से कहा कि वे अपने डिजिटल और साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत बनाएं।
मंत्रालय ने इन बैंकों से कहा कि उन्हें ग्राहक सुरक्षा तथा परिचालन निरंतरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम नागराजू की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान पीएसबी की मजबूती बढ़ाने, हाल की वित्तीय उपलब्धियों के आधार पर निर्माण करने और डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे पर खास ध्यान देने पर भी चर्चा हुई।
सचिव ने पीएसबी से कृषि और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज देने की गति बढ़ाने के साथ ही वित्तीय समावेश को मजबूत करने का आह्वान किया।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि पीएसबी को खासकर साइबर सुरक्षा जरूरतों के मद्देनजर अपने वित्तीय और परिचालन ढांचे को मजबूत करते रहना चाहिए।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
14 hours agoराज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
14 hours agoओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल को आईएनएई फेलो के रूप…
14 hours ago