नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अपने 561 डिपो में लगभग 23,750 कैमरे लगाने की योजना बना रही है। एफसीआई भंडारण डिपो में आधुनिक आईपी-आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली को उन्नत कर रही है।
खाद्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस नई आईपी-आधारित प्रणाली के कार्यान्वयन से निगरानी क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
नई निगरानी प्रणाली में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ऑनबोर्ड एनालिटिक्स सुविधाओं जैसे कैमरा टेम्परिंग, कैमरा फील्ड ऑफ व्यू चेंज, कैमरा ब्लर/आउट ऑफ फोकस, मोशन डिटेक्शन और ट्रिप वायर आदि का समर्थन करेंगे।
इस नई निगरानी प्रणाली में एफसीआई मुख्यालय में एक केंद्रीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर (सीसीसी) और एक नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर (एनओसी) की स्थापना की सुविधा होगी।
प्रस्तावित प्रणाली में प्रायोगिक आधार पर पर्यावरण और आर्द्रता सेंसर भी शामिल होंगे, जो इसकी कार्यक्षमता को और बढ़ाएंगे।
बयान में कहा गया है कि ये सेंसर पर्यावरण की स्थितियों की निगरानी करने, उनके प्रभाव का आकलन करने और भविष्य में इस प्रणाली के प्रदर्शन के इष्टतम स्थितियों को सुनिश्चित करने के लिए मूल्यवान आंकड़े प्रदान करने में सक्षम होंगे।
भाषा राजेश अजय राजेश
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर बिहार निवेश प्रस्ताव
2 hours ago