मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) फैशन ब्रांड पावरलुक ने देश के तीन राज्यों में पांच नए स्टोर खोलने के साथ ही चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने राजस्व में 50 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पावरलुक के सह-संस्थापक राघव पवार ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने महाराष्ट्र के मुंबई, गुजरात के वडोदरा एवं सूरत और कर्नाटक के बेंगलुरु में पांच नए स्टोर खोले हैं। इसके साथ ही कंपनी के कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
कंपनी की ई-कॉमर्स मंचों पर पहले से ही मौजूदगी है लेकिन अब वह ऑफलाइन मौजूगी बढ़ाने पर जोर दे रही है।
पवार ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक खुदरा स्टोर की संख्या को बढ़ाकर 15 तक करने की योजना है। इससे कंपनी को अपना कारोबार और मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक नए स्टोर के खुलने पर बिक्री में 25-30 प्रतिशत की तेजी आई है। हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक हमारा राजस्व 50 प्रतिशत बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो जाएगा जो पिछले वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये था।’’
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एफएमसीजी उद्योग पर महंगाई का असर जारी : रिपोर्ट
2 hours agoमहिंद्रा ट्रैक्टर्स ने पीएनबी के साथ की साझेदारी
3 hours agoदेश के शीर्ष छह शहरों में सकल कार्यालय स्थल की…
4 hours ago