नई दिल्ली। E-कॉमर्स कंपनी FSN वेंचर्स के शेयर की की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। नायका को 1,125 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 79 फीसदी से अधिक के भारी प्रीमियम के साथ लिस्ट किया गया।
पढ़ें- 413 आदिवासियों को किया गया रिहा, 60 प्रकरणों में थे जेलों में बंद.. सीएम बघेल और मंत्री लखमा की पहल
इसी के साथ नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला भी बन गई हैं। फाल्गुनी की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
पढ़ें- खुशखबरी, PF का ब्याज साढ़े 6 करोड़ लोगों के खातों में हो चुका है ट्रांसफर, ऐसे चेक करें बैलेंस
फाल्गुनी नायर ने मिथकों को तोड़ते हुए सफलता की नई इबारत लिखी है, जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं उस उम्र में फाल्गुनी नायर ने अपनी अच्छी खासी बैंकर की नौकरी छोड़कर कॉस्मेटिक का बिजनेस शुरू किया और मात्र 9 साल में ही खरबपति बन गईं।
फाल्गुनी नायर, ब्यूटी और वेलनेस कंपनी Nykaa की फाउंडर हैं। उनकी ब्यूटी प्रोडक्ट की रेंज को महिलाओं ने हाथों हाथ लिया, जिसके कारण मात्र एक तिमाही में उनकी कंपनी ने 20 करोड़ डॉलर का सामान बेच डाला।
पढ़ें- छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, महापर्व का समापन
कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 77.86 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 2,001 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद यह 89.24 प्रतिशत बढ़कर 2,129 रुपये हो गया।एनएसई पर यह 79.37 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,018 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
पढ़ें- T20 WC, आखिरी ओवर्स में पलट गया पासा, फाइनल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को शिकस्त
बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 97,754.06 करोड़ रुपये रहा। इस महीने की शुरुआत में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 81.78 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे। 5,352 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कीमत 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर थी।