Facial Payment System: न कार्ड और न ही मोबाइल... अब स्‍माइल करते ही हो जाएगा पेमेंट, इस बैंक ने शुरू किया फेश‍ियल पेमेंट स‍िस्‍टम |Facial Payment System

Facial Payment System: न कार्ड और न ही मोबाइल… अब स्‍माइल करते ही हो जाएगा पेमेंट, इस बैंक ने शुरू किया फेश‍ियल पेमेंट स‍िस्‍टम

Facial Payment System: न कार्ड और न ही मोबाइल... अब स्‍माइल करते ही हो जाएगा पेमेंट, इस बैंक ने शुरू किया फेश‍ियल पेमेंट स‍िस्‍टम #Smile Pay

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : August 31, 2024/7:21 pm IST

Facial Payment System: क्या आप भी फेडरल बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। दरअसल, प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक फेडरल बैंक (Federal Bank) ने स्‍माइल पे (SmilePay) नाम से फेश‍ियल पेमेंट स‍िस्‍टम शुरू क‍िया है। इससे ग्राहक कैमरे पर केवल मुस्‍कुराकर पैसों का पेमेंट कर सकेंगे। इस  सर्व‍िस के शुरू होने से आपको पैसों के लेनदेन के लिए कैश, कार्ड या मोबाइल की भी जरूरत नहीं होगी। रिलायंस रिटेल और अनन्या बिरला की स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस के जर‍िये कुछ चुन‍िंदा ब्राचं पर इसका इसतेमाल करना भी शुरू हो चुका है। इस सर्व‍िस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू क‍िया गया है। आइए जानते हैं स्‍माइल पे कैसे काम करेगा?

Read More: Ganesh Chaturthi Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… गणेश पूजा पर चलेंगी 300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

स्‍माइल पे क्या है?

फेडरल बैंक की तरफ से जारी प्रेस र‍िलीज के मुताबिक, स्माइलपे (SmilePay) देश में खास तरह का पहला पेमेंट स‍िस्‍टम है। यह UIDAI के भीम आधार पे पर बनी अपग्रेड फेस र‍िकग्‍न‍िशन तकनीक का उपयोग करता है। स्माइलपे यूजर्स को अपने चेहरे को स्कैन करके पेमेंट करने में सक्षम बनाता है। इस सर्व‍िस के शुरू होने के बाद ग्राहक कार्ड या मोबाइल के ब‍िना भी व्यापारियों को पेमेंट कर सकेंगे। लेनदेन का पूरा प्रोसेस दो स्‍टेप में पूरा हो जाएगा। फेडरल बैंक के CDO इंद्रनील पंडित ने बताया क‍ि, कैश से कार्ड, क्यूआर कोड से पेमेंट के बाद अब आपकी एक मुस्‍कान से पेमेंट होना काफी रोचक है। हमें उम्‍मीद है लोग इसे काफी पसंद करेंगे।

Read More: Rajkummar Rao Maalik Poster: गैंगस्टर बनकर तहलका मचाने आ रहे राजकुमार राव, बर्थड़े पर डैशिंग लुक के साथ शेयर किया नई फिल्म का पोस्टर 

कैसे काम करेगा स्‍माइल पे?

  1. फेडरल बैंक से जुड़े दुकानदारों के पास जाने वाले ग्राहकों को अपने मोबाइल में फेड मर्चेंट (FED MERCHANT) ऐप रखना अनिवार्य होगा।
  2. जब आपको बि‍ल‍िंग करनी होगी तो चेकआउट के समय स्माइलपे चुनना होगा।
  3.  दुकानदार कस्‍टमर का आधार नंबर डालकर FED MERCHANT ऐप से पेमेंट शुरू करेगा।
  4. दुकानदार के मोबाइल का कैमरा कस्‍टमर के चेहरे को स्कैन करेगा और UIDAI सिस्टम के बेस पर फेस र‍िकग्‍न‍िशन डेटा से मिलाएगा।
  5. अगर डोटा सही मिला तो तुरंत पेमेंट हो जाएगा और ग्राहक के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।
  6. ये पैसे दुकानदार के फेडरल बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे।
  7. पेमेंट प्रोसेस्‍ड होने पर FED MERCHANT ऐप आपको बताएगा कि पेमेंट पूरा हो गया है।

स्माइलपे से होंगे ये फायदे

  • स्माइलपे के माध्यम से आप नकदी, कार्ड या मोबाइल डिवाइस को ले जाए ब‍िना भी अपना लेनदेन पूरा कर सकते हैं।
  • इस सुव‍िधा के शुरू होने से काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी राहत म‍िलेगी।
  • सेफ UIDAI फेस र‍िकग्‍न‍िशन सर्व‍िस के बेस पर सुरक्षित और व‍िश्‍वसनीय लेनदेन क‍िया जा सकता है।
  •  स्माइलपे फीचर खासतौर पर फेडरल बैंक के कस्‍टमर के ल‍िए उपलब्ध होगा।
  • इससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को बैंक में खाते होने की जरूरत होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp