Extra Income Ideas: आजकल हर कोई मोटे पैसे कमाना चाहता है। नौकरी करने के बाद भी कुछ लोग सेविंग नहीं कर पाते और सैलरी के साथ खर्चें भी बढ़ने लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी एक्सट्रा इनकम की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन आईडिया देने जा रहे हैं। अगर हम आपसे ये कहें कि जितनी आपकी सैलरी है, उसी में से सेविंग कर बड़ा फंड बना सकते हैं तो आपको यकीन नहीं होगा। इतनी ही नहीं अगर आपसे कहा जाए की जितनी आपकी सैलरी है, उतनी ही आप अलग से कमाई भी कर सकते हैं तो यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा सच में हो सकता है। ऐसे में अगर आप प्राइवेट जॉब में हैं तो आपके लिए इस ट्रिक को समझना बेहद जरूरी है।
15,000 रुपये के बदले मिलेंगे 41,79,859 रुपये
मान लिजिए की आपकी मंथली सैलरी 50 हजार रुपये है और आप चाहते हैं कि आपको हर महीने 50 हजार रुपये अलग से आमदनी हो, तो इसके लिए आपको हर महीने कम से कम अपनी सैलरी में से 30 फीसदी हिस्सा बचाना होगा, जो 15,000 रुपये महीने बैठता है। अब इस पैसे को आप म्यूचुअल फंड में सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिये लगाएं। क्योंकि यहां बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। SIP कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई निवेशक हर महीने 15 हजार रुपये SIP करता है तो उसे 10 साल में 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से करीब 41,79,859 रुपये मिलेगा।
आसान शब्दों में कहे तो हर महीने SIP में 15 हजार रुपये लगाने पर 5 साल के बाद ये राशि करीब साढ़े 13 लाख रुपये हो जाएगी। निवेशक इसी तरह अगले तीन साल तक और पैसे जमा करता है तो फिर 8 साल बाद के जमापूंजी बढ़कर करीब 28 लाख रुपये हो जाएगी और 10 में राशि बढ़कर 41,79,859 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा अगर आपकी सैलरी ज्यादा बढ़ती है तो बचत और भी ज्यादा होगी, जिसे आप शेयर बाजार, PPF, गोल्ड बॉन्ड, रियल एस्टेट और शॉर्ट टर्म फंड जैसे जगहों पर निवेश कर सकते हैं।
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
10 hours ago