नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) आवासीय संपत्तियों की मांग में तेज वृद्धि के बीच रियल एस्टेट कंपनी एक्सपीरियन डेवलपर्स अपनी विस्तार योजनाओं के तहत नोएडा में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए करीब 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गुरुग्राम स्थित एक्सपीरियन डेवलपर्स ने अपनी नई परियोजना ‘एक्सपीरियन एलिमेंट्स’ को रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण रेरा के साथ पंजीकृत किया है।
यह एक्सपीरियन होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (सिंगापुर) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
एक्सपीरियन डेवलपर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नागराजू राउथू ने कहा कि कंपनी नोएडा में प्रवेश कर रही है, जो दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक महत्वपूर्ण रियल एस्टेट बाजार है।
कंपनी ने इस आवासीय परियोजना को विकसित करने के लिए नीलामी प्रक्रिया के जरिए राज्य सरकार से जमीन खरीदी है।
निवेश के बारे में पूछे जाने पर राउथू ने कहा कि यह करीब 1500 करोड़ है। इस परियोजना में 3बीएचके अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।
भाष निहारिका रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण पांच
7 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण तीन
14 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण दो
16 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण
18 mins ago