मुंबई, 19 मार्च (भाषा) भारत के निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने मंगलवार को गुयाना को 2.33 करोड़ डॉलर (लगभग 194 करोड़ रुपये) की ऋण सुविधा देने की घोषणा की।
गुयाना को यह ऋण सुविधा अपने रक्षा बल के लिए भारत से दो विमानों की खरीद के लिए दी गई है।
गुयाना में भारत के उच्चायुक्त अमित तेलंग की मौजूदगी में गुयाना के राष्ट्रपति कार्यालय में वित्त और सार्वजनिक सेवा की जिम्मेदारी वाले वरिष्ठ मंत्री अश्नी के सिंह और बैंक के उप-महाप्रबंधक संजय लांबा के बीच 15 मार्च को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इस ऋण सुविधा (एलओसी) के साथ बैंक के पास अब 292 एलओसी हैं, जिनके दायरे में अफ्रीका, एशिया, लातिनी अमेरिका, सीआईएस और ओशिनिया के 62 देश हैं। इसमें भारत से निर्यात के वित्तपोषण के लिए लगभग 2.72 अरब डॉलर की ऋण प्रतिबद्धताएं उपलब्ध हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)