नयी दिल्ली । Honda to launch a new model every year to expand business in India जापान की वाहन कंपनी होंडा भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान देने के साथ देश में हर साल कम से कम एक नया मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपनी मध्यम आकार की सेडान – सिटी का नया संस्करण पेश किया। उसकी योजना ऐसे उत्पादों पर ध्यान देने की है, जो पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन से चलते हों और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक हो। कंपनी देश में डीजल मॉडल को खत्म करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़े : Bandhavgarh News: चीतल का शिकार कर ऐसी हरकत कर रहे थे शिकारी, वन विभाग की टीम ने धर दबोचा
Honda to launch a new model every year to expand business in India होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि कंपनी अगले कुछ साल में 10 लाख रुपये और उससे ज्यादा कीमत वाले खंड पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा, ‘‘यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बिक्री 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली गाड़ियों की हो रही है। हमें इसमें और बढ़ोतरी की उम्मीद है। हमारा ध्यान 10 लाख रुपये से अधिक के मॉडल पेश करने पर होगा।’’ कंपनी देश में प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी रणनीति के तहत आयातित मॉडल पेश करने की योजना भी बना रही है।
यह भी पढ़े : नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मिली ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह
जेएंडके बैंक को समय पर सूचना न देने पर सेबी…
6 hours ago