भारत में ईवी की पहुंच में 2025-26 में तेजी आएगी: एचएमआईएल सीओओ |

भारत में ईवी की पहुंच में 2025-26 में तेजी आएगी: एचएमआईएल सीओओ

भारत में ईवी की पहुंच में 2025-26 में तेजी आएगी: एचएमआईएल सीओओ

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 10:55 AM IST
,
Published Date: January 13, 2025 10:55 am IST

चेन्नई, 13 जनवरी (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी को 2025 और 2026 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के ईवी संस्करण के साथ इलेक्ट्रिक वाहन खंड में प्रवेश करने के लिए तैयार है। इसकी भविष्य में चार इलेक्ट्रिक वाहन और लाने की भी योजना है।

गर्ग ने यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ भारत विद्युतीकरण के शुरुआती चरण में है। पिछले साल हमने करीब 2.4 प्रतिशत विद्युतीकरण देखा। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि 2025 और 2026 इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच में तेजी आएगी और क्रेटा ईवी इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगी।’’

वर्ष 2024 में भारतीय यात्री वाहन खंड में करीब 43 लाख इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री हुई।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के एक आंतरिक अध्ययन तथा ‘‘कुछ बाहरी सलाहकारों’’ के विचारों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2030 तक ईवी की पहुंच 17 प्रतिशत हो सकती है।

हुंदै क्रेटा ईवी के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया 17-22 जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल’ के ऑटो शो 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ई विटारा’ को भी पेश करने को तैयार है।

गर्ग ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों के समक्ष आने वाली चार्जिंग संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एचएमआईएल ने एक चार्जिंग प्रबंधन प्रणाली ऐप विकसित किया है, जो न केवल हुंदै ग्राहकों को बल्कि गैर-हुंदै ग्राहकों को भी देश भर में 10,000 चार्जिंग पॉइंट से जोड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इन 10,000 चार्जिंग पॉइंट में से 7,500 चार्जिंग पॉइंट पर हमारी व्यवस्था है, जहां आप चार्जिंग के लिए ऐप के माध्यम से ही भुगतान कर सकते हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers