फ्रैंकफर्ट, 26 अक्टूबर (एपी) यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने बृहस्पतिवार को एक साल से अधिक समय में पहली बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।
यूरोपीय अर्थव्यवस्था पर इजरायल-हमास युद्ध के कारण दबाव बढ़ा है, जिसके मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह फैसला किया।
इससे पहले ईसीबी ने जुलाई, 2022 से लेकर लगातार 10 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। इस तरह यह चार प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है।
इसके साथ ही ईसीबी ब्याज दरों को स्थिर रखने के मामले में अमेरिकी फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ इंग्लैंड और अन्य केंद्रीय बैंकों के समूह में शामिल हो गया है।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह आर्थिक गतिविधियों का प्रबंध करने और जरूरी होने पर मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिए दरों को पर्याप्त रूप से ऊंचा रखेगा।
एपी पाण्डेय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)