यूरोनिक्स की 2025-26 तक कारोबार दोगुना कर 400 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना |

यूरोनिक्स की 2025-26 तक कारोबार दोगुना कर 400 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना

यूरोनिक्स की 2025-26 तक कारोबार दोगुना कर 400 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 11:40 AM IST, Published Date : June 25, 2024/11:40 am IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) सार्वजनिक शौचालय स्वचालन कंपनी यूरोनिक्स 2025-26 तक अपना कारोबार दोगुना कर 400 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना बना रही है।

कंपनी का गुरुग्राम में नया विनिर्माण संयंत्र शुरू होने पर उसके 50 प्रतिशत ठेके पूरे करने की क्षमता रखता है।

यूरोनिक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विकनेश जैन ने कंपनी की वृद्धि दर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ पिछले वित्त वर्ष में हमारा कारोबार 200 करोड़ रुपये के आसपास था… इस साल हम 280 करोड़ रुपये से 290 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहे हैं और वित्त वर्ष 2025-26 में हमारा लक्ष्य 400 करोड़ रुपये का कारोबार करना है।’’

उन्होंने कहा कि 2002 में स्थापित यूरोनिक्स भारत के सार्वजनिक व वाणिज्यिक शौचालय क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। इसकी वृद्धि देश के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, वाणिज्यिक अचल संपत्ति तथा खुदरा क्षेत्रों की व्यापक वृद्धि से प्रेरित है।

कंपनी के अनुसार, गुरुग्राम में उसका नया विनिर्माण संयंत्र शुरू होने पर उसके 50 प्रतिशत ठेके पूरे करेगा।

यूरोनिक्स के वर्तमान में जामनगर, ग्रेटर नोएडा और भिवाड़ी में संयंत्र हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)