यूरोपीय संघ ने माइक्रोसॉफ्ट पर प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया |

यूरोपीय संघ ने माइक्रोसॉफ्ट पर प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया

यूरोपीय संघ ने माइक्रोसॉफ्ट पर प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 03:47 PM IST, Published Date : June 25, 2024/3:47 pm IST

लंदन, 25 जून (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के नियामकों ने माइक्रोसॉफ्ट पर संभवत: दुर्भावनापूर्ण व्यवहार को अपनाने का आरोप लगाया है।

नियामक ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले व्यावसायिक सॉफ्टवेयर ‘ऑफिस’ से टीम्स मैसेजिंग और वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग ऐप को जोड़कर प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया है।

यूरोपीय आयोग ने कहा कि उसे चिंता है कि अमेरिकी तकनीकी दिग्गज टीम्स को ऑफिस 365 और माइक्रोसॉफ्ट 365 जैसे लोकप्रिय उत्पादों के साथ जोड़कर प्रतिस्पर्धा को बाधित कर रही है।

आयोग के शीर्ष प्रतिस्पर्धा रोधी प्रवर्तक ने कहा कि उसे संदेह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को सॉफ्टवेयर खरीदते समय टीम्स के लिए विकल्प न देकर उसे वितरण लाभ दिया।

आयोग ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन ये उसकी चिंताओं को दूर करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं और उसे प्रतिस्पर्धा बहाल करने के लिए और अधिक करने की जरूरत है।

एपी पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)