ईएसआईसी को एशिया-प्रशांत के सामाजिक सुरक्षा मंच में चार पुरस्कार मिले |

ईएसआईसी को एशिया-प्रशांत के सामाजिक सुरक्षा मंच में चार पुरस्कार मिले

ईएसआईसी को एशिया-प्रशांत के सामाजिक सुरक्षा मंच में चार पुरस्कार मिले

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 08:45 PM IST
,
Published Date: December 4, 2024 8:45 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने एशिया-प्रशांत के क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा मंच (आरएसएसएफ एशिया-प्रशांत) के सम्मेलन में चार पुरस्कार जीते हैं।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी को सामाजिक सुरक्षा लाभों की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट सेवा वितरण के लिए ये पुरस्कार मिले हैं। ईएसआईसी के महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को ये पुरस्कार ग्रहण किए।

सऊदी अरब के रियाद में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ये पुरस्कार दिए गए। आरएसएसएफ एशिया-प्रशांत का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा संगठनों के बीच सहयोग और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करना है।

इस मंच का गठन अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) ने किया है। आईएसएसए अपने सदस्यों को गतिशील सामाजिक सुरक्षा प्रणाली विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए पेशेवर दिशानिर्देशों, विशेषज्ञ ज्ञान, सेवाओं और समर्थन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रशासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है।

भाषा राजेश राजेश रमण प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)