नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने ईएसआई योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 15 अतिरिक्त जिलों तक पहुंच कायम कर राज्य में अपना विस्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 75 में कुल 74 जिले अब पूरी तरह ईएसआई योजना के दायरे में आ गए हैं।
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इससे 30.08 लाख बीमाकृत व्यक्तियों (आईपी) और 1.16 करोड़ लाभार्थियों को लाभ होगा।
नए अधिसूचित जिलों – अंबेडकर नगर, औरैया, बहराइच, गोंडा, हमीरपुर, जालान, कन्नौज, महाराजगंज, महोबा, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, शामली, प्रतापगढ़, कासगंज और श्रीवस्ती – में 53,987 नए बीमित व्यक्ति शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा कि इन 15 जिलों को अधिसूचित करने से सामाजिक सुरक्षा दायरे को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)