नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) कृषि और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 19.8 प्रतिशत बढ़कर 18,110 इकाई हो गई।
कंपनी की बिक्री एक साल पहले इसी महीने में 15,113 इकाई थी।
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर 2024 में घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री 17,839 इकाई रही, जो सालाना आधार पर 22.6 प्रतिशत अधिक है।
पिछले महीने ट्रैक्टर निर्यात घटकर 271 इकाई रह गया, जो अक्टूबर 2023 में 563 इकाई था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भुवनेश कुमार ने यूआईडीएआई के सीईओ का पदभार संभाला
10 hours ago