एरिक्सन ने वीआईएल नेटवर्क पर 4जी, 5जी तैनाती के लिए चार और दूरसंचार सर्किल हासिल किए |

एरिक्सन ने वीआईएल नेटवर्क पर 4जी, 5जी तैनाती के लिए चार और दूरसंचार सर्किल हासिल किए

एरिक्सन ने वीआईएल नेटवर्क पर 4जी, 5जी तैनाती के लिए चार और दूरसंचार सर्किल हासिल किए

:   Modified Date:  October 7, 2024 / 09:51 PM IST, Published Date : October 7, 2024/9:51 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार उपकरण कंपनी एरिक्सन ने 4जी और 5जी प्रौद्योगिकी की तैनाती के लिए वोडाफोन आइडिया से चार और दूरसंचार सर्किल हासिल किए हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने पिछले महीने तीन साल की अवधि के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग को लगभग 30,000 करोड़ रुपये का दूरसंचार नेटवर्क ठेका दिया था।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एरिक्सन वीआईएल के लिए भारतीय दूरसंचार सर्किलों में 4जी को उन्नत करेगी और 5जी की तैनाती करेगी। इसके अलावा एरिक्सन दिल्ली, केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के दूरसंचार सर्किलों में 4जी और 5जी सेवाएं देगी।’’

वीआईएल ने चेन्नई और आंध्र में अपने चीन स्थित वेंडर को नोकिया से बदल दिया है। नोकिया वीआईएल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers