ईक्यूटी ने आरबीएल बैंक में अपनी समूची हिस्सेदारी 1,091 करोड़ रुपये में बेची |

ईक्यूटी ने आरबीएल बैंक में अपनी समूची हिस्सेदारी 1,091 करोड़ रुपये में बेची

ईक्यूटी ने आरबीएल बैंक में अपनी समूची हिस्सेदारी 1,091 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  July 25, 2024 / 08:48 PM IST, Published Date : July 25, 2024/8:48 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक में अपनी समूची 7.89 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1,091 करोड़ रुपये में बेच दी।

इसके साथ ही ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल अब आरबीएल बैंक से पूरी तरह अलग हो गई है। उसने अपनी इकाई मेपल-2 बी वी के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेची।

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मेपल-2 बीवी ने 4,78,40,700 शेयरों की बिक्री की जो आरबीएल बैंक में 7.89 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों को 228.08 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। इस तरह सौदे का कुल मूल्य 1,091.15 करोड़ रुपये रहा।

इनमें से 1,95,99,054 शेयर यानी 3.23 प्रतिशत हिस्सेदारी को सोसाइटी जनरल और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने 446.85 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

आरबीएल बैंक के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं चल पाया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)