मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) एकीकृत रसायन निर्माता एपिग्रल लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही दो गुने से अधिक होकर 81 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 38 करोड़ रुपये रहा था।
एपिग्रल ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय 32 प्रतिशत बढ़कर 632 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 479 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी और क्षमता उपयोग 83 प्रतिशत रहा है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भुवनेश कुमार ने यूआईडीएआई के सीईओ का पदभार संभाला
10 hours ago