एपिगेमिया के संस्थापक रोहन मीरचंदानी का हृदयाघात से निधन |

एपिगेमिया के संस्थापक रोहन मीरचंदानी का हृदयाघात से निधन

एपिगेमिया के संस्थापक रोहन मीरचंदानी का हृदयाघात से निधन

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 03:15 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 3:15 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) लोकप्रिय योगर्ट ब्रांड ‘एपिगेमिया’ की कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल के संस्थापक रोहन मीरचंदानी का हृदयाघात के कारण निधन हो गया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

वर्ष 2013 में बनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल के सह-संस्थापक मीरचंदानी (42) को शनिवार को अचानक हृदयाघात हुआ।

एपिगेमिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और संस्थापक सदस्य अंकुर गोयल और (सह-संस्थापक एवं निदेशक) उदय ठक्कर ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘एपिगेमिया परिवार में हम सभी इस नुकसान के चलते गहरे शोक में हैं। रोहन हमारे गुरु, मित्र और नेता थे। हम उनके सपने को मजबूती और जोश के साथ आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’’

उन्होंने कहा कि रोहन की दूरदृष्टि और मूल्य कंपनी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers