EPFO Pension hike: Pensioners now get increase of 6.5 thousand rupees

EPFO Pension hike : पेंशनर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, न्यूनतम मासिक पेंशन राशि में होगी भारी बढ़ोतरी…

EPFO Pension hike : अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी से ईपीएफ (EPF) काटा जाता है, तो हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2022 / 07:43 AM IST
,
Published Date: December 21, 2022 7:43 am IST

नई दिल्ली : EPFO Pension hike : अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी से ईपीएफ (EPF) काटा जाता है, तो हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप ख़ुशी से झूम उठोगे। सैलरीड क्‍लॉस को ईपीएस (EPS) के तहत म‍िलने वाली न्‍यूनतम मास‍िक पेंशन को लंबे समय से बढ़ाने की मांग चल रही है। इस मांग के बिच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ ने न्यूनतम मासिक पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने के लिए लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री को 15 दिन का नोटिस दिया है।

यह भी पढ़ें : पिछली सरकार के फैसलों ने संकट में डाला, बुरी तरह फंसे मुख्यमंत्री, विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग

समिति ने दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

EPFO Pension hike :  समिति की तरफ से द‍िए गए नोट‍िस में कहा गया है क‍ि मांग पूरी नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन क‍िया जाएगा। कर्मचारी पेंशन योजना-1995 यानी ईपीएस-95 (EPS-95) सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से संचालित की जाती है। इसके तहत छह करोड़ से अधिक अंशधारक और 75 लाख पेंशनभोगी लाभार्थी हैं।

यह भी पढ़ें : ‘AAP’ सरकार को दी 100 करोड़ की रिश्वत, आबकारी घोटाले में ED ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बहुत कम है पेंशनर्स की पेंशन राशि

EPFO Pension hike :  केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में संघर्ष समिति ने कहा है कि ईपीएस-95 (EPS-95) पेंशनर्स की पेंशन राशि बहुत कम है। इसके अलावा चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित हैं। इस कारण पेंशनर्स की मृत्यु दर बढ़ रही है। पत्र में यह भी कहा गया कि यदि इस पेंशन राशि में 15 दिन के अंदर बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत रेल और सड़क परिवहन को रोकना और सामूहिक आमरण अनशन जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

समिति ने नियमित अंतराल पर घोषित महंगाई भत्ते के साथ न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की मांग की है। इसके साथ ही समिति ने उच्चतम न्यायालय के चार अक्टूबर, 2016 और चार नवंबर, 2022 के फैसलों के अनुरूप वास्तविक वेतन पर पेंशन भुगतान की मांग भी की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers