एम्पेरियम यमुनानगर में टाउनशिप, गुरुग्राम में आवासीय परियोजना का करेगी विकास |

एम्पेरियम यमुनानगर में टाउनशिप, गुरुग्राम में आवासीय परियोजना का करेगी विकास

एम्पेरियम यमुनानगर में टाउनशिप, गुरुग्राम में आवासीय परियोजना का करेगी विकास

:   Modified Date:  September 16, 2024 / 06:57 PM IST, Published Date : September 16, 2024/6:57 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी एम्पेरियम प्राइवेट लि. अगले तीन साल में हरियाणा के यमुनानगर में 40 एकड़ में टाउनशिप और गुरुग्राम में आवासीय परियोजना का विकास करेगी। कंपनी को दोनों परियोजनाओं से 775 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘एम्पेरियम अगले तीन साल में 21 लाख वर्ग क्षेत्र के विकास की योजना है…।’’

यह गुरुग्राम में एक लग्जरी आवासीय परियोजना प्रीमियो और यमुनानगर में 40 एकड़ की टाउनशिप परियोजना एम्पेरियम रिजॉर्टिको विकसित करेगी।

एम्पेरियम के संस्थापक निदेशक रवि सौंद ने कहा कि इन दो नई परियोजनाओं से अनुमानित राजस्व 775 करोड़ रुपये है।

कंपनी गुरुग्राम परियोजना में 216 अपार्टमेंट विकसित करेगी। यमुनानगर टाउनशिप में यह विला, भूखंड, पूरा फ्लोर और दुकानों के साथ कार्यालय की पेशकश कर रही है।

सौंद ने कहा कि गुरुग्राम के साथ-साथ हरियाणा के अन्य मझोले शहरों में आवास की मांग मजबूत बनी हुई है। इसको देखते हुए कंपनी पानीपत में और भी परियोजनाएं शुरू करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)