एम्बेसी आरईआईटी ने अक्टूबर में परिपक्व होने वाले एनसीडी के भुगतान के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए |

एम्बेसी आरईआईटी ने अक्टूबर में परिपक्व होने वाले एनसीडी के भुगतान के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

एम्बेसी आरईआईटी ने अक्टूबर में परिपक्व होने वाले एनसीडी के भुगतान के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 01:10 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 1:10 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी ने इस महीने परिपक्व होने वाले गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के भुगतान के लिए 2,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है।

एम्बेसी आरईआईटी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘ 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर 2,000 करोड़ रुपये का कूपन-युक्त ऋण जुटाया है।’’

एम्बेसी आरईआईटी इस कर्ज से हासिल राशि का इस्तेमाल अक्टूबर 2024 में परिपक्व होने वाले 2,000 करोड़ रुपये के अपने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) को चुकाने के लिए करेगी।

एम्बेसी आरईआईटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद मैया ने कहा, ‘‘ हमें 2,000 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें म्यूचुअल फंड और बैंकों की मजबूत भागीदारी देखी गई है।’’

एम्बेसी आरईआईटी भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)