नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट का प्रबंधन करने वाली एम्बैसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद मैया अपना पद छोड़ेंगे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उन्हें निलंबित करने और तत्काल अंतरिम सीईओ नियुक्त करने का निर्देश दिया था।
सेबी का निर्देश राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) के एक आदेश के अनुरूप है। एनएफआरए ने मैया को किसी भी कंपनी या कॉरपोरेट निकाय के कार्यों और गतिविधियों के वित्तीय विवरणों के संबंध में कोई भी ऑडिट करने से 10 साल तक रोक दिया था। प्राधिकरण ने मैया पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट को बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी ग्रुप और वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन द्वारा प्रायोजित किया गया था।
एम्बैसी रीट भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) है।
एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “हम आदेश की समीक्षा कर रहे हैं और सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रहे हैं। सेबी के निर्देश के अनुपालन में तुरंत प्रभाव से अरविंद मैया एम्बैसी रीट के सीईओ के पद से हट जाएंगे।”
वह एम्बैसी रीट के लिए रणनीति प्रमुख की भूमिका संभालेंगे।
एनएफआरए का आदेश वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कॉफी डे एंटरप्राइजेज के ऑडिट में चूक से संबंधित है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)