नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट ने बृहस्पतिवार को ऋत्विक भट्टाचार्य को तत्काल प्रभाव से अपना अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कंपनी से अपने सीईओ अरविंद मैया को निलंबित करने का आदेश दिया था।
सेबी ने सोमवार को एम्बैसी रीट का प्रबंधन करने वाली कंपनी एम्बैसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज के सीईओ के रूप में मैया को निलंबित करने और तत्काल प्रभाव से एक अंतरिम सीईओ की नियुक्ति का आदेश दिया था।
ऋत्विक रीट की सूचीबद्धता के बाद से इससे जुड़े हुए हैं और 2019 में एम्बैसी रीट को सूचीबद्ध करने में मदद करने वाली टीम के संस्थापक सदस्य थे।
उन्होंने आखिरी बार एम्बैसी रीट में मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) का पद संभाला था।
एम्बैसी रीट में शामिल होने से पहले ऋत्विक ने नोमुरा, सिटी, यूबीएस और जेपी मॉर्गन जैसी वैश्विक कंपनियों में निवेश बैंकर के रूप में 12 साल से अधिक समय बिताया है।
एम्बैसी रीट भारत का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाजिर मांग में तेजी से वायदा कीमतों में उछाल
3 hours agoमजबूत मांग से धनिया के वायदा भाव चढ़े
3 hours agoकम मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
3 hours agoबजट बढ़ने से शादियों में रौनक लौटी
3 hours ago