नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) कोलकाता स्थित इमामी रियल्टी अगले सात साल में 2.2 करोड़ वर्ग फुट आवासीय तथा वाणिज्यिक स्थल का विकास करेगी। इसकी राजस्व क्षमता 15,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
इमामी रियल्टी ने बुधवार को जारी बयान में कहा, ‘‘ अगले सात वर्षों में वह भारत के प्रमुख शहरों में 2.2 करोड़ वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थान विकसित करेगी।’’
इसमें कहा गया, ‘‘ यह महत्वाकांक्षी विस्तार शहरी जीवन को बेहतर बनाने और भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास को गति देने की इमामी रियल्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसमें 15,000 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता है।’’
इमामी रियल्टी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नितेश कुमार ने कहा, ‘‘ अगले सात वर्षों में 2.2 करोड़ वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता शहरी जीवन को बेहतर बनाने और भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’
इमामी रियल्टी, इमामी समूह का हिस्सा है जो एक विविध व्यवसायिक समूह है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)