इमामी का तीसरी तिमाही का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 279 करोड़ रुपये पर |

इमामी का तीसरी तिमाही का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 279 करोड़ रुपये पर

इमामी का तीसरी तिमाही का मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 279 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 06:51 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 6:51 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी इमामी लिमिटेड का दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 7.03 प्रतिशत बढ़कर 278.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मुख्य कारोबार में मात्रा में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इमामी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 260.65 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इमामी की परिचालन आय 5.33 प्रतिशत बढ़कर 1,049.48 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले साल इसी तिमाही में यह 996.32 करोड़ रुपये थी।

इमामी ने अपने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘कंपनी ने लाभ-आधारित वृद्धि जारी रखी, तथा सभी क्षेत्रों में मार्जिन में सुधार हुआ। सकल मार्जिन 1.5 प्रतिशत बढ़कर 70.3 प्रतिशत हो गया।’’

कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी ने कहा, ‘‘इन व्यापक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, कंपनी ने अपने मुख्य घरेलू कारोबार में नौ प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की। इसमें मात्रा में हुई छह प्रतिशत की वृद्धि का मुख्य योगदान रहा।’’

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में इमामी का कुल खर्च 710.79 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत अधिक है।

कुल आय, जिसमें अन्य राजस्व शामिल है, 5.07 प्रतिशत बढ़कर 1,064.41 करोड़ रुपये हो गई।

इस बीच एक अलग नियामकीय सूचना में, इमामी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 400 प्रतिशत का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चार रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी ने कहा, ‘‘यह दूसरी तिमाही में घोषित 400 प्रतिशत के पहले अंतरिम लाभांश के बाद है, जो चार रुपये प्रति शेयर है। इसके साथ ही वित्तवर्ष 2024 के लिए संचयी लाभांश भुगतान 800 प्रतिशत है, जो आठ रुपये प्रति शेयर के बराबर है।’’

कंपनी के वाइस चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक मोहन गोयनका ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष एक आशाजनक साल बन रहा है, क्योंकि इमामी लाभ-संचालित वृद्धि दर्ज कर रही है। सभी क्षेत्रों में मार्जिन में सुधार हुआ है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers