एम्मार इंडिया को गुरुग्राम की आवासीय परियोजना से 3,400 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद |

एम्मार इंडिया को गुरुग्राम की आवासीय परियोजना से 3,400 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

एम्मार इंडिया को गुरुग्राम की आवासीय परियोजना से 3,400 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2025 / 04:43 PM IST
,
Published Date: February 4, 2025 4:43 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया को गुरुग्राम में अपनी नई आलीशान (लक्जरी) आवासीय परियोजना से करीब 3,400 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

दुबई स्थित एम्मार प्रॉपर्टीज की इकाई एम्मार इंडिया ने हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर-112 में एक आवासीय परियोजना ‘अर्बन एसेंट’ शुरू की है।

एम्मार इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी इस 9.2 एकड़ की लक्जरी आवासीय परियोजना में 816 अपार्टमेंट विकसित करेगी।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना भूमि मालिकों के साथ संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) के तहत है।

उन्होंने बताया, ‘‘इस हरित परियोजना को विकसित करने के लिए कुल निवेश लगभग 1,600 करोड़ रुपये होगा।’’

चक्रवर्ती ने कहा कि बिक्री बुकिंग का मूल्य लगभग 3,400 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

कंपनी 2.5 करोड़ रुपये से लेकर छह करोड़ रुपये तक की कीमत वाले अपार्टमेंट बेच रही है।

यह परियोजना अगले चार-पांच साल में पूरी हो जाएगी।

चक्रवर्ती ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अंतिम उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ निवेशकों की ओर से आवास की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है।

भाषा

योगेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers