नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) ईएमए पार्टनर्स इंडिया 17 जनवरी को खुलने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि इस निर्गम के लिए मूल्य दायरा 117-124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह निर्गम 21 जनवरी को बंद होगा।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी निर्गम से लगभग 76.01 करोड़ रुपये जुटाएगी।
निर्गम खुलने के पहले एंकर यानी बड़े निवेशक 16 जनवरी को बोली लगा सकेंगे।
कंपनी के शेयरों को एनएसई इमर्ज के लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) मंच पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। निवेशक न्यूनतम 1,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
मसौदा दस्तावेजों (आरएचपी) के मुताबिक, आईपीओ में 53.34 लाख इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के अलावा प्रवर्तकों – कृष्णन सुदर्शन और सुब्रमण्यम कृष्णप्रकाश की तरफ से 7.96 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। सार्वजनिक शेयरधारक शेखर गणपति भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
ईएमए पार्टनर्स के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के पास 86.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 13.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)