Elon Musk puts Twitter deal on hold, explains this big reason

Elon Musk ने ट्विटर डील को डाला होल्ड पर, बताई ये बड़ी वजह

Elon Musk puts Twitter deal hold : अपने ट्वीट के जरिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने एक बार फिर पूरी दुनिया को

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: May 13, 2022 4:51 pm IST

Elon Musk puts Twitter deal hold : अपने ट्वीट के जरिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने एक बार फिर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। एलॉन मस्क ने ट्विटर डील को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। उन्होंने इस डील को टेम्पररी तौर पर होल्ड किया है। उन्होंने डील को होल्ड करने की वजह स्पैम अकाउंट को बताया है। मस्क ने पिछले महीने की शुरुआत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : शिक्षिका के साथ दुष्कर्म कर शख्स ने वीडियो बनाया, अब धर्म परिवर्तन के लिए बना रहा दबाव 

Elon Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी

Elon Musk ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर डील को टेम्परेरी तौर पर होल्ड पर डाल दिया गया है। दरअसल, ट्विटर ने एक फाइलिंग में जानकारी दी थी कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 परसेंट ही स्पैम/ फेक अकाउंट हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.9 करोड़ यूजर्स हैं।

यह भी पढ़े : बॉबी देओल ने दी सबको खुली चुनौती, कहा – मैं मैं हूँ… पूरी तरह भयमुक्त 

पिछले हफ्ते सिक्योर किए थे 7 अरब डॉलर

बता दें कि Elon Musk ने पिछले हफ्ते ही इस डील के लिए 7 अरब डॉलर सिक्योर किए हैं, जिससे वह 44 अरब डॉलर की इस डील को पूरा कर सकें। डील होने के बाद से ही एलॉन मस्क प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक और बॉट आकाउंट्स को रिमूव करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने डील के वक्त कहा था कि अगर यह डील होती है तो उनकी प्राथमिकता प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट्स को रिमूव करने की होगी।

यह भी पढ़े : ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब शाही ईदगाह का भी होगा सर्वे! 1 जुलाई को होगी सुनवाई 

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया था कि डील क्लोज होने तक उन्हें कई तरह के रिस्क हैं। खासकर विज्ञापन से जुड़े हुए। क्या ऐडवटाइजर्स ट्विटर पर स्पेंड करना जारी रखेंगे और ‘फ्यूचर प्लान्स और स्ट्रैटजी को लेकर भी अनिश्चिताएं हैं।’

 
Flowers