ईआईडी पैरी को दूसरी तिमाही में 591.66 करोड़ रुपये का मुनाफा |

ईआईडी पैरी को दूसरी तिमाही में 591.66 करोड़ रुपये का मुनाफा

ईआईडी पैरी को दूसरी तिमाही में 591.66 करोड़ रुपये का मुनाफा

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 05:24 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 5:24 pm IST

चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) चीनी का उत्पादन करने वाली ईआईडी पैरी इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 591.66 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 781.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने कहा, ‘‘अप्रैल से सितंबर तक उसका एकीकृत लाभ सालाना आधार पर 1,106.75 करोड़ रुपये से घटकर 817.53 करोड़ रुपये हो गया।‘‘

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,399.73 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 9,210.31 करोड़ रुपये थी।

वहीं पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी की एकीकृत कुल आय 16,206.71 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मुतैया मुरुगप्पन ने कहा, ‘‘ गन्ने की कम मात्रा, गन्ने से ‘रिकवरी’ में गिरावट, ‘डिस्टिलरी खंड’ में कच्चे माल की उच्च लागत और कम ‘रिलीज कोटा’ के कारण चीनी की कम बिक्री मात्रा से चीनी खंड का एकल लाभ 2024-25 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर कम रहा।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers