ईआईडी पैरी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 216.52 करोड़ रुपये पर |

ईआईडी पैरी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 216.52 करोड़ रुपये पर

ईआईडी पैरी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 216.52 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2024 / 11:46 AM IST
,
Published Date: February 7, 2024 11:46 am IST

चेन्नई, सात फरवरी (भाषा) चीनी उत्पादक ईआईडी पैरी इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में आधे से भी कम होकर 216.52 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 481.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 7,811.32 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसकी आय 9,855.36 करोड़ रुपये रही थी।

ईआईडी पैरी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में उसने कुल 1,323.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले साल की समान अवधि में 1,540.84 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में कंपनी की एकीकृत कुल आय 24,036.90 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 28,417.74 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एस सुरेश ने बयान में कहा, ‘सरकार द्वारा लगाए गए निर्यात प्रतिबंधों के कारण दिसंबर तिमाही के लिए चीनी खंड का परिचालन प्रदर्शन पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में कम रहा है। घरेलू मात्रा और प्राप्ति में वृद्धि से इसकी आंशिक रूप से भरपाई हुई है।’

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers