नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,100 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी कारोबारी खंडों में मजबूत बिक्री के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,016 करोड़ रुपये रहा था।
आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय 4,263 करोड़ रुपये रही, जो उसका दूसरी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ आमदनी आंकड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 4,115 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में आयशर मोटर्स की प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 2,25,317 मोटरसाइकिल बेचीं। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,29,496 इकाइयों की बिक्री की थी।
आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, “सितंबर तिमाही के दौरान हमने रॉयल एनफील्ड और वीईसीवी, दोनों में गति बनाए रखी है।”
बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.15 प्रतिशत टूटकर 4,589.10 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपया 84.39 प्रति डॉलर पर स्थिर
17 mins ago