ऊर्जा दक्ष उत्पादों के वितरण के लिए खुदरा दुकानें खोलेगी ईईएसएल |

ऊर्जा दक्ष उत्पादों के वितरण के लिए खुदरा दुकानें खोलेगी ईईएसएल

ऊर्जा दक्ष उत्पादों के वितरण के लिए खुदरा दुकानें खोलेगी ईईएसएल

:   Modified Date:  July 21, 2024 / 11:57 AM IST, Published Date : July 21, 2024/11:57 am IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) जल्द ‘ऊर्जा दक्ष दुकान’ नाम से खुदरा फ्रेंचाइजी दुकानें शुरू करने जा रही है। इन दुकानों पर उपभोक्ताओं को एलईडी लाइट, एयर कंडीशनर और पंखे जैसे किफायती ऊर्जा-दक्ष उत्पाद उपलब्ध होंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

फिलहाल ईईएसएल उपभोक्ताओं को बिजली वितरण कंपनियों के साथ खुदरा गठजोड़ के जरिये उत्पादों का वितरण करती है। इसके अलावा खरीदार इसके वेब पोर्टल से ऑनलाइन उत्पाद खरीद सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि ये फ्रेंचाइजी दुकानें सबसे पहले झारखंड, महाराष्ट्र और तेलंगाना में खोली जाएंगी।

ईईएसएल की वेबसाइट पर अखिल भारतीय स्तर पर फ्रेंचाइजी ‘निमंत्रण’ अगस्त से उपलब्ध होगा।

अधिकारी ने बताया कि ईईएसएल की विशेष खुदरा दुकानों में अखिल भारतीय स्तर में फ्रेंचाइजी मॉडल के माध्यम से बड़े पैमाने पर ऊर्जा दक्ष उत्पादों की श्रृंखला रखी जाएगी।

ये खुदरा दुकानें ऊर्जा-दक्ष उत्पाद श्रृंखला को लक्षित उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का काम करेंगी।

अधिकारी ने कहा कि ईईएसएल खुदरा दुकान फ्रेंचाइजी मॉडल का लक्ष्य पूरे भारत में विशेष खुदरा दुकानों का व्यापक नेटवर्क बनाना है।

फ्रेंचाइजी दुकान किसी भी व्यक्ति या इकाई द्वारा खोली जा सकती है। चाहे वह स्वामित्व में हो या भागीदारी फर्म/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, लिमिटेड कंपनी, एनजीओ, स्वयं सहायता समूह और कोई अन्य वैध इकाई हो।

स्थानीय फ्रेंचाइजी नेटवर्क का लाभ उठाकर ईईएसएल अपने उत्पादों की व्यापक पहुंच और दृश्यता सुनिश्चित करेगी। इससे ऊर्जा खपत और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने में मदद मिलेगी।

अधिकारी ने बताया कि यह मॉडल न केवल स्थिरता और पर्यावरणीय लक्ष्यों का समर्थन करता है बल्कि हरित क्षेत्र में कारोबार के अवसर पैदा करके आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा देता है।

फ्रेंचाइजी दुकानें सभी लेनदेन के लिए ईईएसएल के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगी। इससे दक्ष तरीके से स्टॉक का प्रबंधन और बिलिंग सुनिश्चित हो सकेगी।

वर्ष 2009 में स्थापित ईईएसएल बिजली मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित कंपनी है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों…एनटीपीसी लि., पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आरईसी लि. और पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का संयुक्त उद्यम है।

भाषा अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)