कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी), इंडिया ने रविवार को देश में कारोबारी सुगमता के लिए एक ‘फेसलेस’ जीएसटी लेखा परीक्षा प्रणाली शुरू करने का प्रस्ताव रखा।
शीर्ष इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन निकाय का प्रस्ताव आयकर विभाग द्वारा ‘फेसलेस मूल्यांकन’ के सफल कार्यान्वयन के बाद आया है।
ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन पंकज चड्ढा ने कहा, ”फेसलेस जीएसटी लेखा परीक्षा प्रणाली प्रौद्योगिकी का उपयोग करके और गोपनीयता सुनिश्चित करके, अनुपालन लागत को कम करेगी।”
उन्होंने कहा कि फेसलेस प्रणाली प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगी, जिससे एमएसएमई विकास और नवाचार पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
ईईपीसी इंडिया ने आम बजट 2025-26 के लिए सुझाव देते हुए यह सिफारिश की।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)