एडलवाइस आल्ट ने 6,000 करोड़ रुपये में एलटीआईडीपीएल का अधिग्रहण किया |

एडलवाइस आल्ट ने 6,000 करोड़ रुपये में एलटीआईडीपीएल का अधिग्रहण किया

एडलवाइस आल्ट ने 6,000 करोड़ रुपये में एलटीआईडीपीएल का अधिग्रहण किया

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2024 / 06:03 PM IST
,
Published Date: April 11, 2024 6:03 pm IST

मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) एडलवाइस आल्टरनेटिव्स ने एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (एलटीआईडीपीएल) के अधिग्रहण के लिए 6,000 करोड़ रुपये के सौदे को अंतिम रूप दे दिया है।

एलटीआईपीडीएल को खरीदने से जुड़े सौदे की घोषणा पहली बार दिसंबर, 2022 में की गई थी।

संयुक्त उद्यम एलटीआईपीडीएल में ढांचागत क्षेत्र की कंपनी एलएंडटी की 51 प्रतिशत और उसके साझेदार ‘कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड’ के पास बाकी हिस्सेदारी थी।

एडलवाइस आल्टरनेटिव्स ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि वह संयुक्त उद्यम में 100 प्रतिशत स्वामित्व खरीद रही है। इस सौदे के तहत एडलवाइस को 4,400 लेन-किलोमीटर तक फैली सात सड़क संपत्तियों और 960 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) की बिजली पारेषण लाइन का पोर्टफोलियो मिलेगा।

बयान के मुताबिक, अधिग्रहण के बाद ढांचागत मंच का कुल पोर्टफोलियो 26 संपत्तियों तक बढ़ जाएगा, जिसमें 5,000 लेन-किमी (किलोमीटर) सड़कें, 1,800 सीकेएम बिजली पारेषण संपत्तियां और 813 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है। इसका संचयी वार्षिक राजस्व 3,000 करोड़ रुपये है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers